बैतूल। अपने बैतूल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिला राठौर क्षत्रिय समाज बैतूल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख है कि राठौर समाज प्रतिवर्ष 13 अगस्त के दिन वीर दुर्गादास की जयंती मनाता है। वीर दुर्गादास राठौर समाज के ही नहीं वरन संपूर्ण समाज के लिए पू’यनीय है। इसलिए उनकी जयंती सभी समाज के लोग हर्षाेल्लास के साथ मना सके इसके लिए उनकी जयंती के दिन सामान्य अवकाश घोषित किया जाये।
साथ ही समाज के लिए भूखंड आवंटित करें जिससे मंगल भवन का निर्माण किया जा सके। ज्ञापन सौंपने वालों में अशोक राठौर चिचोली, सुरेश राठौर, बद्री राठौर, द्वारका राठौर बैतूल बाजार, आनंद राठौर, दिलिप राठौर, सोहनलाल राठौर, प्रमोद राठौर, महेश राठौर, मोहनलाल राठौर, रामकिशोर राठौर आदि समाज के लोग उपस्थित थे।