न में जेएच कॉलेज की रासेयो पुरूष इकाई द्वारा किला खंडारा में सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान परियोजना कार्य के तहत खेड़ला मेले में आयोजित मेले में स्वयंसेवकों द्वारा मेले परिसर में स्व’छता अभियान चलाया गया। जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा दुकानकारों को फूल देकर कूड़ादान रखवाये गये व लोगों को स्व’छता के प्रति फूल देकर जागरूक किया गया। इस मौके पर मेले स्थल पर टेंकरों के पास सोख्ता गड्डों का निर्माण किया गया।
इस अवसर पर 1965 में जेएच कॉलेज में अध्यक्ष रह चुके अशोक सरसोदे ने जीवन की कठिनाईयों से लडऩे के तरीके बताये। इस मौके पर कार्यक्र अधिकारी डॉ जीपी साहू, जितेन्द्र शर्मा, दलनायक निलेश राजू चढ़ोकार, अर्जुन धुर्वे, गौरव मानकर, प्रहलाद पोरते आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे। विशेष सहयोग गुलाबराव कनाठे, वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रवीण परिहार, सोमचंद साहू का रहा।