बैतूल। मांइन्डस आई इंटरनेशनल स्कूल विनोब नगर के विलक्षण प्रतिभा के धनी सात छात्रों का एक दल रविवार को विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रश्मि कमाविसदास एवं कु. रचना जैन के निर्देशन में अपनी कला एवं कौशल का जौहर दिखाने मांइन्डस आई इंटरनेशनल नसरूल्लागंज गया था। बैतूल से गए इन समस्त प्रतिभाशाली छात्रों को नसरूल्लागंज में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए विगत दिनों विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव ‘सनशाइन’ में विद्यार्थियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें अंतर्रा’यीय आयोजन के लिए विशेष रूप से चयनित किया गया था।
चयनित छात्रों में दृष्टि खंडाग्रे, प्रांजल जैन, हंसिका सोनी, प्रणव तायवाड़े, जयेश श्रीवास्तव, रिशिता पंवार, धीरज नागले थे। छात्रों द्वारा मैमोरी टेक्निक्स ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। धीरज नागले द्वारा दिया गया मिडब्रेन एक्टीवेशन एक्टिविटी कार्यक्रम का मुख्य आर्कषण रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जूनियर देवानंद व नगर के शिक्षाविद रहे। संचालन मांइड्स आई इंटरनेशनल दिल्ली के मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान सिहोर, दिल्ली आदि से आये हुए छात्रों ने भी अपना जौहर दिखाया, परन्तु सबसे अधिक प्रशंसा मांइन्ड्स आई इंटरनेशनल बैतूल के छात्रों ने बटोरी। कार्यक्रम के अंत में छात्रों को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया। विद्यालय के प्राचार्य, निदेशक ओपी राठौर, सचिव रिशांक राठौर सहित समस्त स्टाफ ने ब”ाों को बधाई की है।