बैतूल। जिला राष्ट्र भाषा प्रचार समिति बैतूल द्वारा योगाचार्य रोशन लाल मोखेड़े को योग शिक्षक रमेश वर्मा एवं योग गुरू श्री धोटे का शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह जेएच कॉलेज की पूर्व प्राचार्य सुश्री उषा द्विवेदी, केआर वागदे्र, मनोज राय, एआर गायकवाड़, आशोक बोरखड़े, सुरेशचन्द्र देशपांडे,नर्मदाप्रसाद मिश्रा, श्रीमती विद्या निर्गडकर के आतिथ्य में संपन्न हुआ। संयोजक रामचरण यादव ने संचालन करते हुए सुंदर कविता पाठ किया।
इस अवसर पर आरबी मिश्रा, उमेश वर्मा, श्रीमती प्रतिभा देशपांडे, रवि तायवाड़े, वीके सूर्यवंशी, श्री हारोड़े, मानिकराव ने अपने विचार व्यक्त किए। उषा द्विवेदी ने योग की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए इसे सर्वोपरी बताया। भूत से शिक्षा ग्रहण कर वर्तमान में सीखें और भविष्य को संवारे अर्थात तीनों ही जीवन में जरूरी हैं। योग से जीवन संवरता है, निखरता है। कार्यक्रम के दौरान कलापथक दल के सुरेश यादव, नवल मोहबे, नत्थू बारस्कर ने गीत, संगीत से शंमा बांधा। सम्मान समाराह में श्यामराव बारस्कर, जलदीप वर्मा, उमाशंकर बारस्कर, सुनील तरकसवार, श्री झेंडे, श्री कुमरे, जीआर गव्हाड़े, प्रदीप वर्मा, राजेश्वर गायकवाड़, प्रेम माकोड़, डीके सोनी, श्री मथनेरे, गणेश महस्की, आरपी तायवाड़े, श्रीपाद विष्णु निर्गुडकर सहित शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामचरण यादव द्वारा एवं आभार एससी देशपांडे द्वारा व्यक्त किया गया