बैतूल: पुलिस विभाग द्वारा भारत भवन भोपाल में महिला दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह ने महिला डेस्क प्रभारी इंस्पेक्टर प्रीति तिवारी को सम्मानित किया. कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक की धर्मपत्नी मीरा सिंह,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महिला डेस्क अरूणा मोहन राव विशेष रूप से उपस्थित थी. इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह ने महिला डेस्क प्रभारी इंस्पेक्टर प्रीति तिवारी को पुलिस अधीक्षक राकेश जैन के मार्गदर्शन में बैतूल जिले में महिलाओं, युवतियों एवं छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाने के लिए शिविर आयोजित करने एवं महिलाओं को उनके अधिकारी के प्रति जागरूक करने कार्यशाला आयोजित करने पर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस सम्मान समारोह में प्रदेश की एक महिला डीएसपी एवं तीन निरीक्षकों को भी सम्मानित किया गया. गौरतलब हो कि जिले में विभिन्न महत्वपूर्ण आयोजनों के दौरान कर्तव्य निष्ठ सेवा के लिए महिला डेस्क प्रभारी इंस्पेक्टर प्रीति तिवारी को सम्मानित किया जा चुका है. पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह के हाथों महिला डेस्क प्रभारी इंस्पेक्टर प्रीति तिवारी के सम्मानित होकर जिले का नाम रोशन करने पर अनेक लोगों ने को बधाई दी है.