बैतूल। जेएच कॉलेज की महिला रासेयो इकाई सात दिवसीय विशेष शिविर प्राचार्य डॉ सतीश जैन, सरपंच देवराव पटेल, जिला संगठक डॉ सुखदेव डोंगरे, डॉ आरके तिवारी, डॉ पुष्पारानी आर्य, श्रीमती भागरती डोंगरे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ कमलेश अहिरवार की उपस्थिति में कैम्प फायर कर शिविर का समापन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
कार्यक्रम को संबांधित करते हुए। इस मौके पर प्राचार्य डॉ सतीश जैन ने कहा कि रासेयो शिविर के माध्यम से स्वयंसेवक समय प्रबंधन, अनुशासन, एवं सेवा कार्य सिखते हैं। देवराव पटेल ने कहा कि यह संयोग ही है की महिला इकाई का शिविर विश्व महिला दिवस के मौके पर हमारे ग्राम पर लगा। डॉ सुखदेव डोंगरे ने कहा डॉ कमलेश अहिरवार एवं स्वयंसेवक ने बहुत मेहनत कर मिलानपुर महिलाओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जगरूक किया है। आरके तिवारी ने कहा कि महिला इकाई ने विशाल स्वास्थ शिविर लगाकर पुण्य का कार्य किया है। डॉ पुष्पारानी आर्य ने कहा कि शिविर के माध्यम से छात्राओं में नेतृत्व का गुण विकसित होगा।
श्रीमती भागरती डोंगरे ने कहा कि नारी अबला नहीं है, सबल है। मंच संचालन दलनायक प्रतिभा जावलकर एवं हर्षलता झरबड़े द्वारा व आभार डॉ कमलेश अहिरवार द्वारा व्यक्त किया गया। शिविर को सफल बनाने में डॉ रमाकांत जोशी, प्रो आरजी वर्मा, प्रो अर्चना सोनारे, डॉ मीना डोनीवाल, डॉ ज्योति शर्मा, प्रवीण परिहार, निलेश चढ़ोकार, सोमचंद साहू, शिविरार्थियों सहित ग्रामवायिों का सराहनीय योगदान रहा।