बैतूल। जेएच कॉलेज में करियर एवं स्थानन प्रकोष्ठ के अंतर्गत प्राचार्य डॉ मेजर सतीश जैन के मार्गदशन में अपर कलेक्टर पवन जैन द्वारा ड्राईविंग लाईसेंस एवं प्रशिक्षण को लेकर विशेष व्याख्यान भाजपा नेता राजेश आहूजा, प्रकोष्ठ संयोजक डॉ ज्योति शर्मा, डॉ राकेश तिवारी, डॉ धमेन्द्र, डॉ मीना डोनीवाल, डॉ सुखदेव डोंगरे, डॉ रमाकांत जोशी,डॉ पुष्पारानी आर्य, प्रो सलील दुबे की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पवन जैन ने कहा कि हमें ट्राफिक के नियमानुसार चलना चाहिये, जिसमें हेलमेट, सीट बेल्ट बांधे जिससे अपने व अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
श्री जैन ने ड्राईविंग प्रशिक्षण पर विशेष बल देते हुए कहा कि दो माह का प्रशिक्षण पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रैक्टिल एवं सैद्धांतिक रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। डॉ सतीश जैन ने कहा कि आज के समय में वाहन दुर्घटनायें की संख्या निरंतर बढ़ रही है। इन दुर्घटनाओं में चोट से लेकर स्थाई अपंगता और असमय मौत भी हो जाती है जिससे पूरा परिवार प्रभावित हो जाता है। ड्राईविंग लाईसेंस प्रशिक्षण से युवा विद्यार्थी में आत्मविश्वास दृढ होगा जिससे वाहन चलाने में दुर्घाटना की संभावना शून्य हो सकती है। जब तक ड्राईविंग ठीक से सीख लेवे तब तक वाहन सडक़ पर ना चलायें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने पंजीयन के लिए सहमति दी है। आभार डॉ ज्योति शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।