बैतूल। मप्र अधिकारी कार्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आव्हान पर जिले के सभी मान्यता प्राप्त संगठनों के अध्यक्षों द्वारा संयुक्त मोर्चा का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष अनिल कापसे, उपाध्यक्ष सुंदरलाल चौरे, आरएस खरे, सचिव शंकरसिंह चौहान, कोषाध्यक्ष नारायण नागले, प्रचार मंत्री संजय व्यास, सगंठन मंत्री एसआर केवटे, कार्यकारणी सदस्य के रूप में सभी मान्यता प्राप्त संघों के अध्यक्षों को मनोनीत किया गया।
यह मोर्चा प्रांतीय आव्हान पर 11 मार्च, शुक्रवार को 71 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपत्रित संघ से लेकर चतुर्थ श्रेणी के संघ तक एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहने का आव्हान किया है। मोर्चा ने सभी अधिकारी, कर्मचारियों से 11 मार्च को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर कर्मचारी भवन में प्रात: 11 बजे उपस्थित होने की अपील की है।