बैतूल। न्यु बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सभी कर्मचारी गुरूवार को दूसरे दिन भी बेमियादी हड़ताल पर संरक्षक अनिल कापसे, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सूर्यवंशी, जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर, प्रांतीय महामंत्री रामेन्द्र मालवीय, संजय सोनी के मार्गदर्शन में रहे। हड़ताल के दूसरे दिन गौमाता की पूजा अर्चना कर दो सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। हड़ताल में जिले के समस्त बीईई, एमआई, एलएचव्ही, पुरूष सुपरवाईजर, एएनएम, एमपीडब्ल्यु, संविदा एएनएम, एमपीडब्ल्यु उपस्थित रहे एवं जिले के सभी ब्लाक से आये ब्लाक अध्यक्ष रवि किशोर डिगरसे, विजय गीते, मनोज उइके, प्रेमलाल धुर्वे, जितेन्द्र सिकरवार, बसंत साहू, महेन्द्र चौरसिया, श्री खोबरे, श्रीमती किरण अहिरवार, शशि दुबे, पार्वती पवार, अंजीनी परते, सुमन धोटे, चंद्रकला डोंगरे, लक्ष्मी सरियाम, अनुसूईया भट्ट, वंदना वट्टी, रूकमणी नवड़े, जयवंती मर्सकोले, रामदुलारी जितपुरे, माया कुमरे, कला घोरसे, जयवंती उइके, विमल इरपाचे, कुसुम धुर्वे आदि उपस्थित थे।