बैतूल। जेएच कॉलेज प्राचार्य डॉ मेजर सतीश जैन के मार्गदर्शन में रासेयो पुरूष इकाई द्वारा किला खंडारा में सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान जनजागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, नारी सशक्तिकरण का साहित्य वितरण, राष्ट्रीय युवा योजना की छात्राओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ जैन ने कहा कि अनुशासन जीवन का महत्वपूर्ण अंग है।
उन्होने महिलाओं को राष्ट्र विकास में भागीदारी की बात कही। खेड़ीसांवलीगढ प्राचार्य बीआर पवार ने कहा कि उन्नत राष्ट्र के लिए महिला का शिक्षित होना जरूरी है। कार्यक्रम में प्रो जितेन्द्र शर्मा, प्रो सलील दुबे, प्रो शिवप्रकाश पवार, खेड़ीसावलीगढ़ रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी दिनेश गोहिते दलनायक निलेश चढ़ोकार, रमेश पांसे, संजय कोसे, सुधीर कोगे, शरद बामने, वरिष्ठ दलनायक प्रवीण परिहार, गुलाबराव कनाठे आदि उपस्थित थे।