बैतूल। जिले भर से आये सराफा व्यापारियों ने रैली निकालकर कलेक्टर बैतूल को केन्द्र सरकार द्वारा सराफा व्यापारियों पर लगाये गये करों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। सराफा व्यापारियों के समर्थन में सभी व्यापारी संगठन का समर्थन मिल रहा है जिसमें कपड़ा व्यापारी संघ संजय पगारिया, धीरज बोथरा, किराना व्यापारी संघ से , आटो मोबाईल संघ से राजेश आहूजा, थोक किराना व्यापारी संग से मनोज मोटवानी प्रमुख हैं।
इस रैली में सभी कारीगर बंधु और गलाई कारीगारों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से सराफा व्यापारी शामिल हुए। जिला सराफा के रैली संयोजक दिनेश एवं देवेन्द्र गोठी ने बताया कि एक्साईज ड्यूटी के विरोध में 17 मार्च को दिल्ली में रामलीला मैदान में आयोजित महारैली में बैतूल के व्यापारी भी प्रतिनिधित्व करेंगे। रैली में प्रमुख रूप से अरूण गोठी, नवीन तातेड़, श्रीकांत अग्रवाल, कमलेश सोनी, लोकेश पगारिया, सुमित अग्रवाल, विनीत गोठी, प्रफुल्ल गोठी, सिद्धार्थ गोठी, दौलत सोनी शामिल थे।