बैतूल। जिले का किसान विगत 3 वर्षो से प्राकृतिक आपदा से जूझकर आत्महत्या कर रहें हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री झूठ बोल कर किसानों के जख्मों पर नमक छिडक़ रहें हैं कि ओला पीडि़त किसानों को 15 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दुंगा। हकीकत यह है कि बैतूल जिले के किसी भी किसान को इस दर से मुआवजा नहीं मिला है। उक्त आरोप किसान एवं खेत मजदूर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमेश गायकवाड़ ने लगाये हैं।
उन्होने कहा कि कई किसान कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काटकर थक गए परन्तु 3 वर्ष से खरीब व रबी फसल का न ही फसल बीमा मिला ना ही फसल मुआवजा मिला है। श्री गायकवाड़ ने कहा कि 15 दिनों के भीतर प्रत्येक किसान को फसल मुआवजा और बीमा नहीं मिला तो किसान कांग्रेस राज्य सरकार के विरूद्ध व्यापक आंदोलन करेगी।