बैतूल। बैतूल ब्लाक के झगडिय़ा, डूडाबोरगांव, कुम्हारिया, मंडई एवं कोदारोटी में जाकर जिला निगरानी समिति के चेयरमैन प्रशांत गर्ग ने वहां केंद्रीय योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों को देखा एवं ग्रामीणों से चर्चा की।
मंडईबुजुर्ग: मंडईबुजुर्ग में निर्मलवाटिका के तहत बने शौचालयों के लिए कई महीनों से गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया था जो भर गए हैं इससे जहां शासकीय राशि का नुकसान हुआ वहीं हितग्राहियों को उसका लाभ भी नहीं मिल पाया। ब्लाक निगरानी समिति के सदस्य जनक चौधरी के निवास पर एकत्रित ग्रामवासियों ने जब बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र 2003 से बनकर बंद पड़ा है देखने जाने पर पाया गया कि अस्पताल का स्टाफ वहां के स्कूल में औषधालय चला रहा है जानकारी लेने पर पता चला कि गांव का एक कृषक जिस भूमि पर केंद्र बना है उसे अपनी बताता है न्यायालय में प्रकरण भी चला था जिसका निर्णय पंचायत के हक में हुआ था समग्र स्वच्छता अभियान की जानकारी तक गांव वालों को नहीं होना पाया गया।
कुम्हारिया : मनरेगा से बन रही सडक़ को देखा गया जनपद उपाध्यक्ष सुनीता झर्रे के निवास पर एकत्रित ग्रामवासियों से चर्चा हुई उस समय सरपंच चंद्रकला सिरसाम भी उपस्थित थी।
कोदारोटी: कोदारोटी में उपसरपंच प्रताप यादव से पंचायत में चल रहे कार्यों की जानकारी मिली रोजगार गारंटी में मजदूरों का भुगतान बाकी न होना पाया गया। केंद्र सरकार द्वारा पूरे मध्य प्रदेश में मनरेगा में हु़ई भारी गड़बडिय़ों की जांच के चलते राशि का आवंटन रोका गया था वर्तमान समय में कुछ राशि पंचायतों को उपलब्ध करवाई गई है सभी स्थानों पर सरपंचों, सचिवों ने सामग्री का भुगतान नहीं कर पा सकने की बात बताई कांग्रेस नेता हृदयराम यादव के निवास पर एकत्रित ग्रामवासियों से चर्चा में पता लगा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में पूर्व में लापरवाहीपूर्वक कार्य हुआ था निगरानी समिति के सदस्यों की जागरूकता से ठेकेदार को पुन: ठीक तरह से कार्य करना पड़ा जिसकी सभी ने सराहना की।
श्री गर्ग के साथ जिला निगरानी समिति के सदस्य हरि यादव (अध्यक्ष जिला यादव समाज), ब्लाक निगरानी समिति के सदस्यगण दिनेश सोनी, जनक चौधरी, रामप्रसाद यादव, नाथूराम चौधरी, मधु आड़वे, चिंत्या यादव, वसीम पाशू, बबलू खान भी साथ थे। उक्त जानकारी निगरानी समिति के मीडिया प्रभारी सुनील पलेरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।