बैतूल। संविदा प्रेरक संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर बैतूल को रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा। संघ अध्यक्ष अजय वामनकर ने बताया कि ज्ञापन में हमारी मुख्य मांगे प्रेरकों को मानदेय भुगतान प्रत्येक माह प्रदाय किया जाए, संविदा प्रेरकों को नियमितीकरण, वेतन वृद्धि का दर्जा दिया जाए, सर्विस बुक भरवाई जाए, लंबित पूर्ण मानदेय परीक्षा के पूर्व भुगतान किया जाए हैं।
श्री वामनकर ने बताया कि संविदा प्रेरकों का एक वर्ष का लंबित मानदेय भुगतान नहीं करने की स्थिति में 20 मार्च को साक्षरों की परीक्षा का जिला स्तरीय पूर्ण रूप बहिष्कार किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में जिला सचिव विरेन्द्र सूर्यवंशी, संयोजक विशाल मंडल आदि उपस्थित थे।