बैतूल। राष्ट्रीय युवा योजना नई दिल्ली द्वारा संचालित प्रख्यात गांधीवादी डॉ एसएन सुब्बाराव के मार्गदर्शन में आयोजित राष्ट्रीय सद्भावना एवं शंाति शिविर छग के लिए राष्ट्रीय युवा योजना इकाई बैतूल से युवाओं का दल बैतूल पहुंचा। दल का नेतृत्व कर रहे प्रवीण परिहार ने बताया कि शिविर में 15 रा’य व दो देश के 250 स्वयंसेवकों ने शिरकत की। शिविर में 18 भाषाओं का विशेष कार्यक्रम भारत की संतान में बैतूल जिले से 5 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।
बैतूल से दल में प्रियंका पोरते, संगीता धुर्वे, किर्ती साहू, प्रियंका अमझरे, दिपाली पांडे, पुनम वरवड़े, राशि शर्मा, निलेश बेले, गीता उपराले, मोहिनी कदम, महेश कवड़े, संतोष कुबड़े, हितेश घोडक़ी, धमेन्द्र पाल शामिल थे। दल को राष्ट्रीय युवा योजना इकाई बैतूल के समन्वयक गणेश धोटे, प्राचार्य डॉ महेन्द्र गिरी, प्राचार्य खेड़ी सांवलीगढ़ बीआर पंवार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ जीपी साहू, डॉ कमलेश अहिरवार, वरिष्ठ स्वयंसेवक रामनारायण शुक्ला, संतोष पंवार, सोमचंद साहू, निलेश चढ़ोकार ने बधाई प्रेषित की है।