बैतूल। भारतीय रसोइया महिला स्व सहायता संघ की जिला स्तरीय एक बैठक शहीद भवन, शिवाजी चौक, कलेक्ट्रेट भवन, बैतूल में एक सैकड़ा समूह व 5 सौ महिआओं की उपस्थिति में संपन्न हुई। संरक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने बताया कि बैठक में महिला रसोइयाओं की समस्याओं जैसे मानदेय वृद्धि,गुणवत्तायुक्त गेंहू, रसोई गैस चुल्हा, समय पर मानदेय, विगत 6 माह से रूकी हुआ मानदेय दिया जाये, साबून सोड़ा आदि धुलाई की मद का पैसा समूह के खाते में आये आदि मांगों पर विचार-विमर्श किया गया। श्री चौहान ने बताया कि इस बिंदुओं को लेकर 17 मार्च, गुरूवार को विशाल रैली के पश्चात ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से साधना जैन, सुनीता विश्वकर्मा, सरला इवने, अंजना बेठे, मीना पवार, ‘योति पवार, उमा सोनी, सुमन मालवी, शशिकला पाटनकर, अनिता माकोड़े, प्रकाश शिंदे सहित रामपुर, शीतलझिरी, बुडक़ी, पचांमा, कोर्टखेड़ा, बोथी धनोरा, बघुला कोलारी, पलासपानी, चिखली, आठनेर, कोलगांव पट्टन, पाढऱ, शाहपुर, झारखुड़, खेड़ी, खेड़लीकिला, निसाना पाटई, महतगांव, कुप्पा,बजरवाड़ा, कनोजिया आमला, जैतापुर, भडूस, धनोरा, झुर्री, झाड़े गांव, दनोरा, बोरगांव, नवलसिंह ढ़ाना, भीमपुर, नांदा सहित नगर के सभी समूह की महिलायें उपस्थित थी। प्रदेश उपाध्यक्ष सरला इवने ने 17 मार्च को होने वाली रैली में जिले के सभी समूह की महिलाओं से शहीद भवन में उपस्थित होने की अपील की है।