बैतूल। रविवार को पंाचवे दिन भी न्यु बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कर्मचारियों की हड़ताल अपनी दो सूत्रीय मांगों वेतन विसंगति एवं संविदा एएनएम, एमपीडब्ल्यु को नियमित करने लेकर जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर की अध्यक्षता में जारी रही। जिसमें प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश माकोड़े, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती चन्द्रगीता पद्माकर, प्रांतीय महामंत्री रामेन्द्र मालवीय ने धरना स्थल हो संबांधित किया एवं संरक्षक अनिल कापसे का मार्गदर्शन द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।
जिसमें पूरे जिले के 263 उपस्वास्थ्य केन्द्रों के बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संविदा एएनएम, एमडब्ल्यु अनिश्चित काली हड़ताल में उपस्थित रहे। जिसमें जिले के सभी ब्लाक अध्यक्ष रविकिशोर डिगरसे, मनोज उइके, रामकुमार खोबरे, बसंत साहू, जितेन्द्र सिकरवार, मनीष श्रीवास, जगन मंडलेकर, श्रीमती कला लोखंडे, मालती यादव, ललिता पांडे, रानी हलदर, ममता बघेल, कमलती वारी, शहीद खान, मो असलम खान, बसंत चौधरी, बीडी बर्डे उपस्थित थे।