बैतूल। रविवार को डॉ अम्बेडकर भवन, सदर बैतूल में अजाक्स जिलाध्यक्ष अनिल कापसे की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में 14 अप्रैल को बोधिसत्व बाबा साहेब की 125वीं जयंती समारोह सार्वजनिक रूप से मनाने पर निर्णय लया गया। इस अवसर पर इसी दिन अम्बेडकर भवन में वाचनालय का भी शुभारंभ किया जाएगा। बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। आगामी बैठक 15 मार्च को शाम 6 बजे से अम्बेडकर भवन सदर में आयोजित की जाएगी। सचिव धनराव चंदेलकर ने सभी संगठनों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।