बैतूल। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में रविवार को प्रात: 9:30 से 10 बजे तक जिले के लगभग 1651 स्थानों पर एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें 24 गायत्री मंत्रों व 5 महामृत्युंजय मंत्रों की आहूतियां अर्पित की गई। प्रवक्ता रविशंकर पारखे ने बताया कि यह आयोजन विश्व शांति, जनकल्याण, पर्यावरण संरक्षण व प्राकृतिक आपदाओं के निवारण के लिए गांव-गांव एवं घर-घर किया गया, जिसमें हजारो भावनाशील परिजनों ने हिस्सा लिया।
जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ने बताया कि मुलताई तहसील में 551 स्थानों पर, आमला में 151, घोड़ाडोंगरी ब्लाक में 275 स्थानों पर, चिचोली ब्लाक में 225 स्थानों पर, भैंसदेही में 250 स्थानों पर, बैतूल ब्लाक में 201 स्थानों पर गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ। जिला सचिव दीपक मालवी ने बताया कि गायत्री परिवार इस प्रकार के अनुष्ठान समय-समय पर जनकल्याण की भावना को लेकर करते रहें हैं। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में जिला समन्वय समिति के तहसील प्रभारी, ब्लाक समन्वयक, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी, महिला मंडल प्रभारी, प्रज्ञा मंडलों के परिजनों का सराहनीय सहयोग रहा।