मोहदा। मोहदाढाना ग्राम बर्राढाना में संगीतमय भागवत कथा आज 15 मार्च, मंगलवार को शोभायात्रा के साथ प्रारंभ होकर 21 मार्च को महाप्रसादी के साथ संपन्न होगी। कथा प्रतिदिन 2 से 5 बजे तक कथा वाचक पंडित सुखदेव शर्मा द्वारा कराई जाएगी। गुन्नु भगत, कुवंर मुवके, संजु मुवके ने सभी से कथा लाभ लेने की अपील की है।