बैतूल। दिन भी न्यु बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कर्मचारी सोमवार को छटवें दिन भी अपनी दो सूत्रीय मांगों वेतन विसंगति एवं संविदा एएनएम, एमपीडब्ल्यु को नियमित करने की मांग को लेकर संरक्षक अनिल कापसे, महासंघ जिलाध्यक्ष केएल ठाकुर, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सूर्यवंशी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सूर्यवंशी, प्रांतीय सचिव रेवारानी राय, प्रांतीय महामंत्री रामेन्द्र मालवीय के मार्गदर्शन में हड़ताल जारी रही। अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान जिले के समस्त बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं संविदा एएनएम, एमडब्ल्यु ने आमजन से अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर समर्थन प्राप्त कर मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर शीघ्र निराकरण की मांग की है।