बैतूल। मप्र कर्मचारी कांग्रेस संघ अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से तहसीलदार अल्का एक्का को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के संबंध में संघ की जिलाध्यक्ष सुश्री शकुंतला शर्मा ने बताया कि हमारी 21 सूत्रीय मांगें काफी समय से लंबित है और शासन इसके प्रति गंभीर नहीं दिख रहा है।
शकुंतला शर्मा ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगे वेतनमान 5000-8000 एवं 5500-9000 में ग्रेड पे 3200 व 3600 के स्थान पर ग्रेड पे 4200 किये जाये एवं वेतनमान 6500-10500 में ग्रेड पे 4800 किया जाये, दुग्ध संघों के ठेका श्रमिकों की सेवायें नियमित की जाये, मुख्यमंत्री के आश्वासन अनुसार सभी वर्गो कर्मचारियों की 51 सूत्रीय मांगों का शीघ्र निराकरण किया जाये,अधिकारी, कर्मचारी की सेवानिवृत्ति आयु 65 की जाये, 2003 से 2012 तक के मंहगाई भत्ते के एरियर्स राशि का नगद भुगतान किया जाए, अग्रवाल वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाये, दैवेभो को नियमित किया जाये, दैवेभो से नियमित हुये कर्मचारियों को उनके द्वारा दैवेभो के रूप में की गई सेवा को पेंशन के उद्देश्य से गणना में लिया जाये, पैरा मेडिकल स्टाफ को भी नाइट इमरजेंसी ड्युटी भत्ता दिया जाये, पेंशनर्स के संबंध में मंहगाई भत्ते के एरियर्स का शीघ्र भुगतान किया जाये,अध्यापक संवर्ग को समान वेतनमान एवं सुविधायें प्रदान की जाये, सभी शिक्षकों को पांचवे वेतनमान का लाभ देते हुए 6वें वेतनमान में केन्द्र के समान जस का तस वेतनमान दिया जाये, ग्रेड पे में सुधार कर कम्प्यूटर भत्ता 500 रूपये प्रतिमाह दिया जाये, संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठकें विभागवार अनिवार्य रूप से तीन माह में कराई जाये के साथ अन्य मांगे हैं।
सुश्री शकुंतला शर्मा ने बताया कि आंदोलन का तृतीय चरण 6 अप्रैल से प्रारंभ होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष अनिल कापसे, महासंघ अध्यक्ष केएल ठाकुर, अपाक्स अध्यक्ष एसआर केवटे, न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष संजय ठाकुर,महामंत्री रामेन्द्र मालवीय, शिक्षक अध्यापक महासंघ जिलाध्यक्ष सोहनलाल राठौर, रा’य कर्मचारी संघ जिला सचिव मनोज राय, वन कर्मचारी संघ अध्यक्ष सुक्रांत पाठक, महासंघ प्रवक्ता बीआर धोटे, वाहन चालक संघ अध्यक्ष रमेश यादव, शिक्षक संघ अध्यक्ष केएल वागदे्र, मप्र डिप्लोमा इंजीनियर संघ जिलाध्यक्ष आरएस खरे, एम भटकरे, कुदंन राजपाल, आंगनवाड़ी सहायिका एकता संघ जिलाध्यक्ष शकुंतला बारंगे, पंचायत संघ अध्यक्ष ओम तिवारी, सफाई कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष रवि महानंदे, दैवेभो संघ जिलाध्यक्ष कन्हैया यादव आदि अन्य संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।