बैतूल। मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में 14 मार्च सोमवार से जिले के समस्त समिति कर्मचारी, सहायक विक्रता, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं चौकीदार जिला मुख्यालय पर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले गये हैं। इस संबंध में जिलाध्यक्ष लखन यादव ने बताया कि संघ की लंबित मांगों को लेकर शासन से सिर्फ आश्वासन ही मिला है।
समितियों के बंद होने से मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना जिसके तहत गरीब जनता को एक रूपये किलो खाद्यान्न प्राप्त होता है यह योजना पूरी तरह ठ्प्प हो जाएगी और 16 मार्च से प्रारंभ गेंहू उपार्जन का कार्य भी पूरी तरह से ठप्प हो जाएगा व किसानों को खाद एवं किसान के्रडिट कार्ड के माध्यम से जो ऋण प्राप्त होता है वह भी बंद हो जाएगा। बैतूल ब्लॉक अध्यक्ष राजू देशमुख ने बताया कि 15 मार्च को धरना स्थल पर शासन की सद्बुद्धि के लिए दोपहर 12 से धरना स्थल पर सुंदरकांड का वाचन किया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष रमेश माकोड़े ने जिले के समस्त समिति के कर्मचारियों से धरना स्थल पर उपस्थित होने की अपील की है।