युवक युवतियों ने बेझिझक होकर दिया परिचय
बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वाधान में साहू समाज का चतुर्थ राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 25 दिसम्बर दिन मंगलवार को रामलीला मैदान बैतूल में आयोजित किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में नेपाल सांसद चंदन शाह,धमेन्द्र शाह नेपाल, चित्राडा प्रकाशम आन्ध्रप्रदेश, लायंस क्लब की पूर्व अंतराष्ट्र्रीय निदेशक अरूणा ओसवाल दिल्ली, गोपाल मोर्य हैदराबाद, राजीव खंडेलवाल बैतूल, घनश्याम साहू गेंहू बारसा, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष मेवालाल साहू ग्वालियर, युवा साहू समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश साहू नागपुर, डॉ प्रकाश सेठ भोपाल, आरपी साहू भोपाल, बालाराम साहू, रमेश आजाद, पदमा साहू, राजेन्द्र साहू, शिवदयाल आजाद उपस्थित थे।
इस अवसर पर नेपाल सांसद चंदन शाह ने कहा समाज के लोग एकजुट होकर समाज का विकास करें समाज विकास से ही देश का विकास होता। गोपाल मोर्य हैदराबाद ने कहा कि साहू समाज एक परिश्रमी एवं व्यवसायी समाज है, समाज के लोगों को राजनीति में भी आगे आना चाहिए। चित्राडा प्रकाशम आध्रप्रदेश ने कहा समाज के युवक युवतियों को शिक्षा सामाजिक साहित्यक, सांस्कृतिक क्षेत्र में भी आगे आकर काम करना चाहिए।
अरूणा ओसवाल दिल्ली ने कहा महिलाएं घर की लक्ष्मी होती है, महिलाऐं अपने परिवार को हर क्षेत्र में सहयोग देकर समाज को आगे बढायें। उमेश साहू नागपुर ने कहा युवा ही किसी भी देश के विकास में योगदान देते है, युवा ही समाज व राष्ट्र का विकास कर सकता है, समाज उत्साही युवाओं को मदद करें। पदमा साहू ने कहा कि समाज का यह चौथा परिचय सम्मेलन है यह सिलसिला हमेशा चलता रहेगा। रमेश आजाद ने कहा आने वाले समय संगठन युवा जाग्रति के माध्यम से समाज सेवा का कार्य कर समाज की बैंक व समाज के मंगल भवन का निर्माण प्रत्येक ब्लाकों में करेगा। गोपाल साहू ने सभी से हमेशा सहयोग देने का अनुरोध किया।
युवक युवतियों ने दिया परिचय
युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वाधान में साहू समाज का चतुर्थ राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन में एक सैकड़ा से अधिक युवक युवतियों मंच से अपना परिचय दिया। इस कार्यक्रम में 300 युवक युवतियों के बायोडाटा फार्म जमा हुए थे। समाज के युवक युवतियों ने बेझिझक परिचय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
प्रतिभावान बच्चों का किया सम्मान
साहू समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान भी इस अवसर पर किया गया। जिसमें कक्षा 10वीं, 12वीं एवं महाविद्यालय स्तर पर 65 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाली समाज की होनहार प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में अतिथियों ने समाज के होनहार प्रतिभाओं का सम्मन किया।
समाज सेवियों को मिला समाज रत्न, समाज भूषण, भामाशाह सम्मान
बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वाधान में साहू समाज कार्निवाल एवं राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन बैतूल में 25 दिसम्बर दिन मंगलवार को समाज की ओर से प्रतिभाओं को समाज रत्न, समाज भूषण, भामाशाह सम्मान प्रदान किया गया।
समाज रत्न सम्मान
डॉ दीप कुमार साहू, डॉ विनोद कुमार साहू, डॉ वीणा साहू, डॉ छाया साहू, डॉ जी पी साहू, जज होशंगाबाद कमलेश साहू , डॉ मुन्नालाल साहू, डॉ शंकरलाल साहू, डॉ श्रीराम साहू को समाज रत्न सम्मान प्रदान किया गया।
समाज भूषण सम्मान
रामदयाल जितपुरे, राकेश साहू पत्रकार, विजय कुमार साहू झल्लार, श्यामा साहू शाहपुर, चुड़ामन साहू मुलताई, विजय साहू घोड़ाडोंगरी, आशोक साहू मुलताई, प्रदीप साहू सारनी, रामप्रसाद साहू घोड़ाडोंगरी, दीपचंद साहू गुदगांव, बाबू साहू, पदमा साहू, रश्मि साहू मोरखा, श्यामा साहू भौरा, राजेन्द्र साहू भौरा, संतोष नायक भौरा, विजय साहू घोड़ाडोंगरी, हरदयाल साहू, राजेश साहू को सम्मान प्रदान किया गया।
भामाशाह सम्मान
भागवंती साहू आठनेर, टेकचंद साहू, टंटू साहू, जयनारायण साहू, सुरेश साहू, नंदकिशोर साहू, सुखनंदन साहू मुलताई, मुन्नालाल साहू ठेंगेवार, हरकलाल साहू, रामनाथ साहू, परसराम कवड़े, चंचल साहू, शेषराव साहू, रामनाथ साहू, आरपी साहू, अशोक साहू महाराज,नीलम साहू, पतिराम साहू, भगतराम साहू, बालाराम साहू को भामाशाह सम्मान प्रदान किया गया।
सर्वश्रेष्ठ परिचय देने पर मिला पुरूस्कार
इस परिचय सम्मेलन में समाज के सर्वश्रेष्ठ परिचय देने वाले युवक युवतियों को मरोठी ज्वेलर्स की ओर सोने एवं चांदी के आभूषण पुरूस्कार के रूप में प्रदान किए गये जिसमें युवकों में प्रथम शरद साहू घोड़ाडोंगरी, द्वितीय ओमप्रकाश साहू मंगोना, तृतीय दिपेन्द्र आदवारे एवं युवतियों में प्रथम माधुरी साहू तिवरखेड़ द्वितीय सरस्वती साहू भोपाल, तृतीय दिप्ती साहू सारनी को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रहलाद साहू, अशोक साहू, प्रकाश साहू, पदमा साहू निणार्यक की भूमिका में थी।
कार्यक्रम का सफल संचालन गोपाल साहू,नीलम साहू, आरपी साहू एवं आभार रमेश आजाद ने व्यक्त किया।