बैतूल। जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक त्रिवेणी गौशाला झगडिय़ा में कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल की अध्यक्षता में, पुलिस अधीक्षक राकेश जैन व सभी गौशालाओं के प्रतिनिधि की उपस्थिती में संपन्न हुई। इस अवसर पर राकेश जैन ने कहा कि तस्करों कड़ी कार्यवाही की जायेगी, पुलिस द्वारा गौवंश गौशाला को सुपुर्द किया जाता है यह गौवंश यदि न्यायालय द्वारा सुपुर्दनामे पर उनके मालिक को वापिस किये जाते हैं तो न्यायालय द्वारा उनके मालिक से संबंधित गौशाला को चारा भूसा का खर्च राशि दिलाई जानी चाहिए। श्री पाटिल द्वारा सभी गौशालाओं की समस्यायें सुनी व उनके निराकरण की बात कही।
उन्होने कहा कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनना होगा, त्रिवेणी गौशाला द्वारा उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट खाद को एमपी एग्रो के माध्यम से विक्रय करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। बैठक के दौरान त्रिवेणी गौशाला के सभी रिकार्ड का निरीक्षण किया गया जिसे देखकर कलेक्टर बैतूल ने सभी गौशालाओं को इसी तरह के रिकार्ड रखने के लिए निर्देशित किया। जिला गौपालन समिति के उपाध्यक्ष दीपक कपूर ने कलेक्टर द्वारा गौशालाओं के विकास के लिए प्रयास की सरहाना की।
इस अवसर पर पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ डीजी गुलबासे, डॉ कमलेश डेहरिया, डॉ बंसल, त्रिवेणी गौशाला अध्यक्ष डॉ एलडी बाजपेयी,राजेश मेहता,अब्दुल रहमान भाई, अमित पटेल, गौतम गौशाला अध्यक्ष अनिल झाम, पूर्णा गौशाला अध्यक्ष अशोक गीद, पारसडोह गौशाल अध्यक्ष खेमराज साबले आदि उपस्थित थे। बैठक के बाद प्रबंधक मनोज वर्मा द्वारा गौशाला का निरीक्षण कराया गया। अतिथियों द्वारा गौशाला की चाक चौबंध व्यवस्था की प्रशांसा की गई।