बैतूल। ग्राम खेड़ीसावलीगढ में लक्षचण्डी महायज्ञ के संयोजक सुरेश पवार के आतिथ्य में किरण नासेरी के निवास पर समिति के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में यज्ञ को सुचारू रूप से संभालने की जिम्मेदार सौंपी गई। सवा करोड शिवलिंग बनाकर अभिषेक पूजन विधि के विषय में बताया गया एवं यज्ञ के 108 कुंडों पर बैठने वाले यजमान हेतु पंजीचन कराने संबंधी विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में प्रमुख रूप से श्याम अग्रवाल, बुधराव मालवी, परसराम पवार, रामराव गलफट, रणधीर सिंह ठाकुर, मोहन राठौर, दिलीप राठौर, राजु राठौर,रामराव डिगरसे, कालूराम सोनी, शिवाजी पवार, डॉ भाऊराव लोनारे, लक्ष्मीनारायण मालवीय, नान्हू पवार, राजेन्द्र सिंह चंदेल, रामकिशोर पवार आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। अंत में आभार गणेश रावत द्वारा व्यक्त किया गया।