बैतूल। भारतीय रसोइया महिला स्व सहायता संघ की महिला रसोइयाओं की समस्याओं जैसे मानदेय वृद्धि,गुणवत्तायुक्त गेंहू, रसोई गैस चुल्हा, समय पर मानदेय, विगत 6 माह से रूकी हुआ मानदेय दिया जाये, साबून सोड़ा आदि धुलाई की मद का पैसा समूह के खाते में आये आदि मांगों को लेकर कल 17 मार्च, गुरूवार को दोपहर 12 बजे शहीद भवन से रैली निकाली जाएगी जो कोठीबाजार के मुख्यमार्गो से होते हुए कलेक्टरेट पहुंचेगी जहां ज्ञापन सौंपा जाएगा। संरक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने कल होने वाली रैली में जिले के सभी समूह की महिलाओं से शहीद भवन में उपस्थित होने की अपील की है।