बैतूल। मप्र कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश रॉकी ने प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान को मप्र में रा’यसभा सदस्य बनाने की मांग राहुल गांधी एवं केन्द्रीय नेतृत्व से की है। श्री कुरापा ने बताया कि हाल में ही रा’यसभा में मप्र की ओर से तीन पद रिक्त हुए हैं। उन्होने बताया कि श्री चौहान हमेशा से गरीबों के प्रति पूर्ण समर्पण भाव से काम करते रहें हैं, जिसे देखते हुए वे इस पद के पूर्णत: योग्य हैं। उनके रा’यसभा सदस्य बनाने वालों की मांग करने वालों में पदाधिकारी प्रदीप चौकीकर, गंगाप्रसाद मिश्रा, बंटी धुर्वे, वसीम खान, नीरज अग्रवाल, बंटी देशमुख,