बैतूल। क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज समिति एवं जिला कार्यकारिणी की केन्द्रीय कार्यालय मानस नगर में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में केन्द्रीय सरकार के राजनाथसिंह गृह मंत्री एवं औद्योगिक मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर के अथक प्रयासों एवं समाज कि मांग पर भारत सरकार दिल्ली के द्वारा, वीर शिरोमणि, राष्ट्रभक्त महाराणा प्रताप की जयंती 09 मई 2016 को अवकाष की घोषणा की गयी है, इस घोषणा से सम्पूर्ण समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर जगदीशसिंह राघव एवं प्रदेश महामंत्री आशीष सिंह ठाकुर की बताया कि महाराणा प्रताप क्षत्रिय राजपूतों के ही नहीं वरन् सम्पूर्ण समाज के हितेषी और द्वेष के गौरवशाली वीर योद्धा थे।
जिन्होने अपने जीवन के 40 वर्षों तक देष और मातृभूमि की आजादी के लिये लड़ाई लडी और मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की और राजसी वैभव को त्यागकर जंगलों में मातृभूमि के लिये घास की रोटी खाकर धर्म और समाज की आन-बान-षान के लिये जीवन पर्यन्त कठिनाईयों को झेलते हुए अंतिम सांस तक युद्ध करते रहे। समाज ने महाराणा प्रताप की जयंती पर अवकाश घोषित करने पर राजनाथसिंह एवं नरेन्द्रसिंह तोमर का आभार व्यक्त किया गया। आभार व्यक्त करने में जगदीश सिंह राघव, आशीष सिंह पटेल, दिनेश ठाकुर, विनयसिंह राठौर,हेमराजसिंह राठौर,युवराजसिंह गौर. श्रीमति हेमासिंह चौहान,श्रीमति माधुरी राघव नीलिमा श्रीमति आरती, साधना, श्रीमती मनोरमा, मनोहर सिंह, अजयसिंह, एमलसिंह कुशवाह, गुणवंतसिंह चौहान मनोजसिंह चौहान मनोज सिंह ठाकुर, अरूण पटेल, षैलेन्द्रसिंह, रावनसिंह, गोलूसिंह, सुबेरसिंह, षेरसिंह, नरेशसिंह, सौरभसिंह, देवीसिंह चौहान, रीतेषसिंह, रविषंकर, संतोष ठाकुर, नरेन्द्र सिह ठाकुर, श्री सचिन सिह ठाकुर, सागर सिंह शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रीतम सिंह ठाकुर, अनिकेत सिंह ठाकुर प्रवीण सिंह चौहान,रामसिंह जयंतसिंह बिसेन, रामप्रकाषसिंह, दीपकसिंह, प्रदीपसिंह, रंजितसिंह आदि समाज के लोग थे।