बैतूल। किसान एवं खेत मजदूर प्रकोष्ठ द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नाम से कलेक्टर बैतूल ज्ञानेश्वर बी पाटिल को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रमेश गायकवाड़ ने बताया कि जिले का किसान विगत 3 वर्षो से प्राकृतिक आपदा से जूझकर आत्महत्या कर रहें हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री झूठ बोल कर किसानों के जख्मों पर नमक छिडक़ रहें हैं कि ओला पीडि़त किसानों को 15 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दुंगा। हकीकत यह है कि बैतूल जिले के किसी भी किसान को इस दर से मुआवजा नहीं मिला है। उक्त आरोप किसान एवं खेत मजदूर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमेश गायकवाड़ ने लगाये हैं। उन्होने कहा कि कई किसान कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काटकर थक गए परन्तु 3 वर्ष से खरीब व रबी फसल का न ही फसल बीमा मिला ना ही फसल मुआवजा मिला है। श्री गायकवाड़ ने राहुल गांधी को जिले की दयनीय हालात का हवाला देते हुए कहा है कि आप इस विषय में रा’य सरकार पर दबाव डालें।