बैतूल। भारतीय रसोइया महिला स्व सहायता संघ एवं जाग्रति संर्वागीण विकास स्व सहायता समूह संगठन समिति की महिला रसोइयाओं की समस्याओं जैसे मानदेय वृद्धि 1000 रूपये से बढ़ाकर 4500 रूपये किये जाये,गुणवत्तायुक्त गेंहू, बच्चों का खर्च माध्यमिक शाला में 5.78 रूपये के स्थान पर 15 रूपये प्रति बच्चे पर खर्च दिया जाये, रसोई गैस चुल्हा, समय पर मानदेय, विगत 6 माह से रूकी हुआ मानदेय दिया जाये, साबून सोड़ा आदि धुलाई की मद का पैसा समूह के खाते में आये, कार्य के समय दुर्घटना बीमा,वर्ष में चार जोड़ कपड़े आदि मांगों को लेकर गुरूवार को शहीद भवन से भव्य रैली निकाली गइ।
जो कोठीबाजार के मुख्यमार्गो से होते हुए कलेक्टरेट पहुंचीं जहां ज्ञापन सौंपा गया। संरक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने बताया कि इसी माह एक प्रतिनिधि मंडल इन मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री से भेंट करेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष सरला इवने, अध्यक्ष साधना जैन, उपाध्यक्ष सुनीता विश्वकर्मा, शशिकला पाटनकर, अंजना बेटे, मीना पवार, दीना खेाडक़े, प्रकाश शिंदे, चिंटु ठाकुर भैंसदेही एवं आमला अध्यक्ष श्रीमती रूखमा बिसन्द्र, नंदकिशोर खातरकर, हरिराम पटने, हरिप्रसाद मोहबे, सुशीला यादव, तुलाबाई धुर्वे, हर्षा चावके, सुनीता इवने, पुष्पा सोनी, रामराव सोनी