बैतूल। मेरी डिस्ट्रिक्ट में वैसे तो 110 क्लब है लेकिन होम क्लब की अधिकृत यात्रा करना थोड़ा जटिल हो जाता है क्योंकि अपने शहर के क्लब की यात्रा करने में जिम्मेदारी का थोड़ा ‘यादा अहसास होता है। आज लायंस क्लब पूरी दुनियां में है और यह हमारे लिए गौरव की बात है कि लायंस क्लब को दुनिया के बेस्ट एनजीओ के रुप में जाना जाता है और इस आशय का अवार्ड भी लायंस क्लब को मिल चुका है। यह उद्गार लायंस क्लब बैतूल सिटी की अधिकृत यात्रा पर पधारे डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन परमजीत सिंह बग्गा ने गत दिवस होटल आईसीइन में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला लायन रविन्दर कौर बग्गा सहित विशेष अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लायन जितेन्द्र कपूर भी मौजूद थे। कार्यक्रम में लायन्स क्लब के रीजन चेयर पर्सन लायन बीबी गांधी एवं जोन चेयर पर्सन लायन दीपेश बोथरा भी अपनी अधिकृत यात्रा पर लायंस क्लब बैतूल सिटी पहुंचे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस क्लब के संस्थापक लायन मेलविन जोन्स के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्र”ावलित कर की गई। ध्वज वंदना लायन दीपक अग्रवाल ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए श्री बग्गा ने कहा कि लायंस क्लब बैतूल का अब तक का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा। क्लब द्वारा मोक्षधाम, स्व’छता एवं पीडि़त मानवता की सेवा के लिए जो कार्य किए गए वह सराहनीय है। क्लब के अध्यक्ष लायन विवेक पटेल को तय लक्ष्य पूरे करने पर शाबासी भी दी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्लबों की यात्रा के दौरान जिन क्लबों में सराहनीय कार्य किए जा रहे उनके उदाहरण देते हुए बैतूल शहर में भी इस तरह के कार्य करने प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से लायंस क्लब के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय सहायता भी उनकी डिस्ट्रिक्ट के क्लबों को उपलब्ध हुई है। उद्बोधन के दौरान ही श्री बग्गा ने क्लब के विशेष कार्य कर रहे सदस्यों एवं 35 से 10 वर्ष से जुड़े सदस्यों को क्लब की पिन देकर सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि श्री कपूर ने कहा कि सत्ता और शासन कभी समाज का भला नहीं कर सकते।
समाज की तरक्की के लिए समाज के लोगों को ही आगे आना होगा। उन्होंने यह बात स्वीकार की कि उनके जीवन पर दो संगठनों का प्रभाव रहा है जिनमें लायंस क्लब भी है। सामाजिक गतिविधियों से लायंस क्लब ने उन्हें प्रेरित किया और इसके लिए वे लायंस क्लब के ऋणी रहेंगे। लायंस क्लब ने दुनियां एक परिवार के सपने को साकार किया है। क्लब के अध्यक्ष लायन विवेक पटेल ने स्वागत उ्दबोधन देतें हुए क्लब की गतिविधियों का ब्योरा दिया। वहीं सचिव लायन योगी खण्डेलवाल ने लायंस क्लब बैतूल की अब तक की गतिविधियों के बारे में विस्तार से प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। लायन दीपेश बोथरा ने लायंस क्लब से जुडऩे के बाद कम उम्र में किस तरह से नए आयाम हासिल किए यह जानकारी दी तो लायन बीबी गांधी ने लायंस क्लब बैतूल सिटी के कार्यों की सराहना करते हुए जो काम अधूरे है उन्हें बचे हुए कार्यकाल में पूरा करने एवं लक्ष्य पूरा करने की बात की।
उपलब्धियों पर सम्मान
लायंस क्लब के कार्यक्रम में लायंस क्लब के साथी लायन जितेन्द्र कपूर के भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर सम्मान किया गया वहीं लायन मनीष सिंह ठाकुर को भी भाजपा के जिला महामंत्री बनने पर शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। क्लब के लिए विशेष रुप से गतिविधियां चलाने एवं एक वर्ष के उत्कृष्ट कार्यकाल के लिए पूर्व अध्यक्ष दिनेश महस्की को भी अंतर्राष्ट्रीय लायंस क्लब से प्राप्त पिन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर की दो अग्रणी सामाजिक संस्थाओं का सम्मान भी किया गया। रक्तदान के के क्षेत्र में कार्य कर रही मां शारदा सहायता समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र बिहारिया को उनकी टीम के साथ तथा 14 वर्षों सरहदों पर रक्षा बंधन का पर्व मना राष्ट्रीय एकता का परिचय देने वाली संस्था बैतूल सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष गौरी बालापुरे को भी इस दौरान शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप लायंस एवं लायनेस क्लब के सदस्य मौ’ाूद थे। कार्यक्रम का संचालन लायन प्रकाश गुगनानी एवं आभार कोषाध्यक्ष कश्मीरीलाल बतरा ने व्यक्त किया।