बैतूल। जेएच कॉलेज प्राचार्य डॉ मेजर सतीश जैन को स्व लक्ष्मण सिंह गौड़ स्मृति पुरस्कार उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन द्वारा आज 17 मार्च को रवीन्द्र भवन भोपाल में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री उमाशंकर गुप्ता, उच्च शिक्षा रा’य मंत्री दीपक जोशी, विधायक एवं महापौर नगर पालिका इंदौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभागके सिंह, समन्वयक एवं संचालक मप्र हिन्दी ग्रंथ अकादमी सुरेन्द्र बिहारी गोस्वामी, उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव केके सिंह, उच्च शिक्षा आयुक्त उमाकांत उमराव के आतिथ्य में दिया गया। डॉ जैन को सम्मान स्वरूप एक लाख रूपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र से पुरूस्कृत किया गया। डॉ जैन को यह पुरस्कार प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा में वर्ष 2012-13 में की गई शैक्षणिक, शैक्षणेत्तर गतिविधियों के उल्लेखनीय कार्यो के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है।
साथ ही बैतूल जेएच कॉलेज के एनएसएस के स्वयंसेवक कृष्णकुमार भारके को भी इस पुरस्कार से सम्मानित करते हुए 30 हजार रूपये नगर, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। यह पुरस्कार डॉ जैन को मुलताई प्राचार्य डॉ वर्षा खुराना, शाहपुर प्राचार्य डॉ महेन्द्र गिरी, आठनेर प्राचार्य डॉ पल्लवी दुबे सहित जेएच कॉलेज बैतूल स्टाफ डॉ एसबी हसन, डॉ राकेश तिवारी, डॉ खेमराज मगरदे, डॉ ‘योति शर्मा, डॉ विजेता चौबे, डॉ मीना डोनीवाल, डॉ रमाकांत जोशी, डॉ सुखदेव डोंगरे, प्रो हेमंत देशपांडे,डॉ एमके मेहता, डॉ अर्चना मेहता, डॉ एके कदवाने, प्रो गुलाब राव राने,प्रो बलिराम खातरकर, डॉ आरडी डहरिया, डॉ बीडी नागले, डॉ खुशाल सिंह देवधरे, प्रो एकनाथ निरापुरे, अनवर कुरैशी, अमित ठाकुर, नान्ही बाई, गुलाब कनाठे, किशन कड़ु एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में दिया गया। इस सम्मान पर डॉ जैन को समस्त कॉलेज स्टाफ, इष्ट मित्रों, परिजनों ने बधाई प्रेषित की है। संचालन एवं संजोयन राघवेन्द्र गोस्वामी द्वारा किया गया।