बैतूल दिनांक 26 दिसंबर 2012
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने मध्यप्रदेश कृषि उपज मण्डी (मण्डी समिति का निर्वाचन) नियम 1997 के नियम 84 के उप नियम (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले की कृषि उपज मण्डी बैतूल, मुलताई एवं भैंसदेही के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति की है। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिये सम्मिलन 7 जनवरी 2013 को प्रात: 11 बजे से संबंधित कृषि उपज मण्डी कार्यालय में आयोजित किया जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि उपज मण्डी बैतूल के लिये अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल श्री एके रिछारिया, मुलताई हेतु तहसीलदार श्री एके डहेरिया एवं भैंसदेही के लिये तहसीलदार श्री संजय उपाध्याय प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
समा. क्रमांक/91/1074/12/2012