बैतूल। ग्राम मंडाई के कृषक प्रभुदयाल पुंडे को कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय योगदान के लिए आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा दिल्ली में आयोजित विश्व सांस्कृतिक महोत्सव के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम के बीच संस्था संस्थापक श्रीश्री रविशंकर द्वारा कृषि रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि श्री पुंडे सहित पूरे भारत से 51 कृषकों का सम्मान किया गया।
इस उपलब्धि के कारण मिला पुरस्कार
श्री पुंडे 2011 से अपने 2 एकड़ खेत में रसायन मुक्त प्राकृतिक कृषि द्वारा सोयाबीन, गेहंू, चना, मसूर, मटर, तुअर, धनिया, मैथी, की फसले ले रहें हैं। जिससे खेत की मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ रही है। फसलों के उत्पादन में भी निरंतर वृद्धि हो रही है। फसलों पर रोग व कीटों का प्रकोप भी नगण्य हो गया है।
पूरे विश्व के प्रतिनिधियों के सामने मिला पुरस्कार
महोत्सव में बैतूल जिले से 70 लोग शामिल हुए। राजस्थान के सुप्रसिद्ध लोकनृत्य में 1500 महिलाओं ने अपनी प्रस्तुति दी। महोत्सव में 155 देशों के प्रतिनिधि व संस्था के साधकों के साथ पूरे भारत से लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें लगभग 35 लाख लोग सम्मिलित हुए। श्री पुंडे के सम्मान पर डॉ अल्का पांडे, राजू सोनारे, अनिल शर्मा, केशव व्यास, अजय वर्मा, धीरज हिराणी, डॉ अरूण भदोरिया ने बधाई प्रेषित की है।