बैतूल। ग्राहक उपहार योजना के अंतर्गत पगारिया जनरल स्टोर, गांधी चौक बैतूल में बच्चों को वरिष्ट पत्रकारों बलवंत धोटे, विनय वर्मा, राजेश भाटिया, सुनील द्विवेदी, अनिल सिंह ठाकुर के आतिथ्य में पुरस्कार वितरित किये गये। इस संबंध में दुकान संचालक हेमंत पगारिया ने बताया कि इस वर्ष भी इसी तरह पुस्तके खरीदने पर लकी ड्रा में चयनित बच्चों को पुरस्कार वितरित किए जायेंगे। अतिथियों द्वारा अंकुश त्रिवेदी, अविशी बपाश, आशा दीप यादव, तनजिला खान, प्रसन्ना पात्रिकर, पृथ्वीसिंह ठाकुर, लोकेश विश्वकर्मा, युग कनाठे, आयुष सिसोदिया, दिपांशी झरबड़े, नेहा पवार, आस्था मिश्रा, कनक अवस्थी, मयंक यादव, रिशीता विश्वकर्मा, नुपुर माहुदुले, साईना खान, हर्षित राठौर, पायल धुलसे, सौरभ पांडे, समर्थ पद्माकर, रोहित मानकर, गुरविंदर सिंग खालसा, सजल वर्मा, अनिरूद्ध कुशवाह, देवश्री वर्मा, संतोष लोखंडे, सिमरा कुरैशी, धारनी पांसे, पुनीत सिमइया, पूर्वी राठौर, करनतनांश लुहाडिय़ा, विवेक हारोड़े, रौनक वर्मा, निखिल देशमुख, नीरज ठाकुर, सुमेधा शहतूत, रौनक कुदारिया, वंशिका मरकाम, अंजनी परिहार, आकांक्षा बारस्कर, हर्षित सूर्यवंशी, कनक कनाठे, तेजस वाघमारे, दर्शिका खातरकर, प्रणव मानकर, शुभम बामने, आयुष रघुवंशी, इषि उइके, मैमुना नादिर, देवांशु झरबड़े, शूम खान, तेजस पवार, हरीष बोरवन, शिवराम धोटे, अपूर्व धोटे, जयश हजारे, अजय सोनी, अयुष सिकरवार, अनसिका कुमार, जहान्वी इवने को पुरस्कार वितरण किया गया