बैतूल। आशा उषा सहयोगिनी संघ के तत्वावधान में आज 21 मार्च, सोमवार को ग्यारह बजे जिले की सभी आशा उषा व सहयोगी कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना स्थल पर एकत्रित होकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर दोपहर 2 बजे अजाक्स जिलाध्यक्ष व संघ के सरंक्षक अनिल कापसे के नेतृत्व में अपनी मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपगें। संघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी यादव, उपाध्यक्ष शबाना शेख व किरण कालभोर ने जिले की सभी आशा उषा सहयोगिनी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
लक्ष्मी यादव ने बताया कि आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगी स्वास्थ्य विभाग की अनेकों महत्वपूर्ण योजनाओं में सहभागी होती है एवं शहरी स्वास्थ मिशन व ग्रामीण स्वास्थय किशन के संचालन में अहम भूमिका का निर्वहन करती है परन्तु लगभग दस वर्षो से न ही कोई निश्चित मानदेय तय किया गया है न ही शासन इन्हें अपना कर्मचारी या सेवक मानता है। इन्हीं समस्याओं को लेकर ध्यानाकर्षण के लिए यह ज्ञापन सौंपा जा रहा है। संघ की प्रवक्ता गायत्री सिरसाम व रेखा झरबड़े ने सभी से धरना स्थल पर पहुंचने की अपील की है।