बैतूल दिनांक 26 दिसंबर 2012
पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय भोपाल द्वारा नर्मदा एवं ताप्ती नदी का सांस्कृतिक इतिहास विषय पर 28 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से एक दिवसीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही भारत के बौद्ध स्मारकों पर तीन दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी होगा। उक्त कार्यक्रमों का शुभारंभ कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर करेंगे। यह कार्यक्रम 28 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से डॉ. अम्बेडकर भवन कारगिल चौक बैतूल में आयोजित होगा।
समा. क्रमांक/87/1070/12/2012