बैतूल। महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा रविवार को शक्ति दिवस के अवसर पर कोठी बाजार स्थित जैन स्थानक में रक्तदान किया। मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को याद में संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत महावीर इंटरनेशनल शहीद हेमंत करकरे के छायाचित्र पर माल्यार्पण द्वारा की गई।
इन्होने किया रक्तदान
अरूण गोठी, साधना गोठी, कल्पना गोठी, सतीश पारख, राहुल लोहाडिय़ा, संजय दिगरसे, सुधीश तातेड़, रघु सोनी, विनोद यादव, तरूण सूर्यवंशी, राकेश राठौर, अनिल चिल्हाटे, लालमन उइके, राहुल राठौर, प्रंशात तातेड़, पिंकी पगारिया, मुरारी सोनी, देवेन्द्र माहेश्वरी, लोकेश पगारिया, अमित अग्रवाल आदि ने किया रक्तदान