बैतूल। विधानसभा भवन के विश्राम गृह में प्रदेश केश शिल्पी बोर्ड अध्यक्ष नंद किशोर वर्मा, भारतीय सेन समाज प्रदेश अध्यक्ष सुभाष वर्मा, हीरालाल श्रीवास, संगठन मंत्री डीएस राजोरिया, दिनेश बंदेवार, महिला संगठन प्रदेश अध्यक्ष रेखा सेन के आतिथ्य में एवं मप्र युवा सेन समाज प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण सेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर नंद किशोर वर्मा ने समाज के आखिरी छोर तक के व्यक्ति को केश शिल्पी योजना का लाभ लेने की बात कही।
प्रवीण सेन ने कहा कि बोर्ड के पदाधिकारियों का दायित्वों है कि वे केश शिल्पी योजना को दूरस्थ ग्रामीणों तक पहुंचायें। बैतूल सेन समाज उत्थान समिति बैतूल जिलाध्यक्ष शिवनंदन श्रीवास ने कहा कि समाज के युवा एक जुट होकर समाज व राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने। इस मौके पर नंद किशोर वर्मा को बैतूल सेन समाज उत्थान समिति समिति अध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से बैतूल से प्रांतीय कार्यकारिणी की भोपाल में ओपी श्रीवास, शैलेन्द्र श्रीवास, दुर्गेश मदारपुरे, इमरत लाल सोनपुरे, सुनील सोनकपुरिया उपस्थित थे। बैठक का संचालन चंद्रहंस सेन द्वारा एवं आभार सुरेश आचार्य द्वारा व्यक्त किया गया।