बैतूल। जिला कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस पार्षदों ने सोमवार को मुख्य नपा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के संबंध में शैलेश्वरराव गायकवाड़ ने बताया कि बैतूल नपा द्वारा प्रतिमाह 50 रूपये शुल्क किया जाता था परन्तु पानी केवल 15 दिन दिया जाता है। कुछ क्षेत्रों में दो दिनों के अंतराल से पानी दिया जा रहा है। नपा द्वारा पेयजल वितरण की अवधि भी कम है जो कि 30 मिनट के लगभग है जिससे नागरिकों को पर्याप्त पेयजल नहीं मिल रहा है, नपा अवैध नल कनेक्शनों को बढ़वा दे रही है जिसके खिलाफ गत दिनों कांग्रेसी पार्षदों ने ज्ञापन भी सौंपा था परन्तु संबंधितों के विरूद्ध आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गईहै। नियमित रूप से जल शुल्क अदा करने वाले नागरिकों को कर बढाकार प्रताडि़त किया जा रहा है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि शहर की 75 प्रतिशत आबादी को बिना फिल्टर किया पानी सप्लाई किया जाता है।
पूर्व नगर पालिका के कार्यकाल में प्रारंभ यूआईडी एसएसएमटी योजना को पूर्ण नहीं किया गया जिसमें 24 घंटे पानी देने की योजना थी एवं नलों में मीटर लगवाने की योजना थी जिसके टेंडर तक नहीं बुलाये गये। यदि उस योजना को पूर्ण कर ले तो नागरिक मीटर व्यवस्था से पैसा भरने को तैयार थे। नगर पालिका द्वारा जनता के पैसों का दुरूपयोग किया जा रहा है अनावयक व्यय पर नियंत्रण नहीं है एवं नागरिकों पर टैक्स थोप कर वसूली किए जाने का कांग्रेस विरोध करती है। ज्ञापन सौंपने वालों में शैलेश्वर गायकवाड, जिलाध्यक्ष समीर खान, हेमंत वागदे्र, रजनीश सोनी, दिनेश शेषकर, अशोक नागले, राकेश मांझी, संतोष यादव, राजा सोनी, उमाशंकर दीवान, विष्णु यादव, श्री कुरैशी, अकील खान, मोहम्मद अजहर, शेख अकील, राजकुमार दिवान, राजेश गावंडे, जमना पंडाग्रे, अब्दुल सलाम, विशाल धर्वे आदि उपस्थित थे।