बैतूल दिनांक 26 दिसंबर 2012
एकीकृत बाल विकास परियोजना शाहपुर अंतर्गत स्वीकृत 38 आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के पदपूर्ति हेतु प्राप्त आवेदनों का विकासखण्ड स्तरीय चयन समिति की बैठक में अवलोकन एवं परीक्षण कर अनन्तिम चयन सूची का अनुमोदन किया गया। अनुमोदन उपरान्त 9 नवंबर को अनन्तिम चयन सूची का प्रकाशन किया। चयन सूची पर दावे/आपत्तियां निर्धारित समय में मांगी गई थी। जिन केन्द्रों पर अनन्तिम चयन सूची पर कार्यकर्ता एवं सहायिका पदपूर्ति हेतु दावे/आपत्तियां प्राप्त नहीं हुई है, उन केन्द्रों की अन्तिम सूची प्रकाशित कर दी गई है, जो इस प्रकार है -कार्यकर्ता में देशावाड़ी-3 से सरिता धीरज, कान्हेगांव-2 राधा बुद्धु, सीतलझिरी-3 दुल्लो चैतराम, खोकरा-2 कमलती गरीबा, घिसी-3 रमोती लखन, ढप्पा-2 कविता शेषराव, मण्डई-2 लीला सुरेश, मण्डई-3 लीला सुरेश, झिल्पा शीला मनोज, कालापानी-2 कविता रामभाउ, भयावाड़ी-3 रितू रामकिशोर, धार-2 लता प्रकाश, गौनापुर सुशीला मोतीलाल, बीजादेही-3 रेखा मन्नूलाल एवं ढुमका-2 से माया राजेश चयनित की गई हैं। इसी प्रकार सहायिका में कान्हेगाव-2 से बबली साम्बू, पलासपानी-2 लक्ष्मी कृष्णा, कालापानी-2 शांति चन्दन, डाबरी-5 मनोरमा राजेश, धार-2 किशनी लखनलाल, खापा-2 सुमित्रा रंजनलाल, कालापानी-2 रामरती गुट्टुलाल, कोयलबुड्डी कविता राधेलाल, सिलपटी-3 सरिता गोलू, टांगना माल-2 ममता फूलचन्द, देशावाड़ी-4 चन्द्रकली जगदीश, ढुमका-2 जमुना सुरेश, सेहरा-4 सलिता कमलेश, खोकरा-2 नीलम राजू, घिसी-3 गीता जिन्दू, बोंदरी-2 मनोति साहबलाल, मण्डई-2 रूक्मणी कमलेश, आंवरिया-3 चम्पी तुलसीराम, ढप्पा-2 रामकली बबलू, सितलझिरी-3 पार्वती नवलसिंग, झिल्पा से सावित्री सालकराम को सहायिका के रूप में चयनित किया गया है।
समा. क्रमांक/89/1072/12/2012