बैतूल। म.प्र. कुर्मी क्षत्रिय समाज जिला इकाई बैतूल के तत्वाधान में होली मिलन समारोह तरंग मैरिज लॉन टिकारी में सम्पन्न हुआ। समारोह के अध्यक्ष योगेश पटेल मुख्य अतिथि श्री अरूण चौधरी एवं जिला इकाई के अध्यक्ष मथुरा प्रसाद वर्मा द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह का आगाज किया। तत्पश्चात् मलकापुर, सोहागपुर, बैतूल बाजार एवं टिकारी से पधारे कुर्मी भाईयो ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई के साथ जल संरक्षण का संदेश दिया।
समारोह में लोक संस्कृति की छन बिखेरते हुए अरूण चौधरी, मदन वर्मा, दुर्गाप्रसाद वर्मा एवं प्रेमकातं वर्मा ने परम्परागत फ ाग गाकर माहौल को त्यौहारमय बना दिया। समारोह का संचालन करते रमेश वर्मा शिक्षक द्वारा श्रंगार परक मुक्तक सुनाए। मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि टिकारी इकाई लुप्त होती फ ागो को पुस्तकाकार करने जा रही है, जिसके लिए कुर्मी भाई के पास फ ागो का संग्रह हो तथा सरदार पटेल से संबधित जानकारी हो शीघ्र उपलब्ध कराने की अपील की गई। समारोह में लड्डु पटेल टिकारी, जुगल वर्मा सोहागपुर, नरेन्द्र पटेल, महेन्द्र महतो मलकापुर, शिवनाथ वर्मा, सूरज वर्मा, विजय वर्मा बैतूल बाजार एवं कृष्णकुमार चौधरी, हरीश चौधरी, नरेन्द्र वर्मा उपस्थित थे।