बैतूल दिनांक 26 दिसंबर 2012
जिला मुख्यालय पर 27 दिसंबर को उच्च शिक्षा ऋण मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में जिले में कार्यरत सभी बैंकों की सहभागिता रहेगी। मेला कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित होगा।
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने बताया कि उच्च शिक्षा ऋण लेने हेतु इच्छुक विद्यार्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ मेला स्थल पर उपस्थित होकर अपना आवेदन दे सकते हैं। ऋण की स्वीकृति यथासंभव तत्समय दी जावेगी।
ऋण हेतु विद्यार्थियों को 10 वीं व 12 वीं की अंकसूची / पास हुए सेमेस्टर की अंकसूची, आधार कार्ड (यदि उपलब्ध है तो) / मतदाता परिचय पत्र, पेन नंबर, जिस विश्वविद्यालय/संस्था में दाखिला ले रहे हैं, वहां का दाखिला पत्र, लगने वाली फीस का विवरण संपूर्ण वर्षों के लिए, अभिभावकों की आय का प्रमाण पत्र, अभिभावक का पहचान पत्र एवं निवास का साक्ष्य एवं अभिभावक एवं विद्यार्थी के पासपोर्ट साइज के फोटो साथ में लाना होगा। यदि बिना उचित कारण के 7 दिन में ऋण स्वीकृत नहीं होता है तो आवेदक स्रद्बद्घड्ढद्धशञ्चद्वश्च.द्दश1.द्बठ्ठ, दूरभाष 0755-2551199/2552003, फेक्स 0755-2551387 पर संपर्क कर सकेंगे।
समा. क्रमांक/90/1073/12/2012