बैतूल। लोक संस्कति बैतूल विगत 15 वर्षो से निरंतर राष्ट्रीय और अंतर्राष्टीय स्तर पर मंच प्रदान करने के कार्य में एवं बैतूल जिले के कलाकारों की कला को उभारने में सफलतापूर्वक कार्यरत है। इस कार्य को और अधिक सशक्त रूप से अंजाम देने के लिए एवं बैतूल के उत्कृष्ट कलाकारों को निरंतर मंच प्रदान करने के लिए अनेक कार्यक्रम जैसे बैतूल का टैलेंट, डांस बैतूल डांस, बदनूर नाट्य उत्सव, एक शाम शहीदों के नाम आदि कार्यक्रमों का आयोजन निंरतर किया जाएगा व कार्यक्रमों में कलाकार द्वारा कला का प्रदर्शन करने के लिए बैतूल जिले के कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। जो इन कार्यक्रमों में ही नहीं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
लोक संस्कृति समिति अध्यक्ष मोहम्मद सलामुद्दीन ने बताया कि कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन 3 अप्रैल, रविवार शाम 7 बजे से शहीद भवन प्रांगण में किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन बैतूल कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल, नगरपालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य, पुलिस अधीक्षक राकेश जैन, विशेष अतिथि चौधरी श्रीश पटेल, डॉ एसबी हसन, निलय डागा, समीन खान के आतिथ्य में किया जाएगा। समीति ने सभी बैतूल वासियों से कार्यक्रम से जुडक़र सहयोग की अपील की है।