बैतूल। किसान एवं खेत मजदूर प्रकोष्ठ द्वारा रा’यपाल भोपाल के नाम से कलेक्टर बैतूल ज्ञानेश्वर बी पाटिल को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रमेश गायकवाड़ ने बताया कि जिन किसानों द्वारा जल्दी बुआई की गई थी उन किसानों की फसलें पाला पडऩे से खराब हो चुकी है, जिन किसानों द्वारा देरी से बुआई की गई थी उनकी फसले दिसम्बर जनवरी से जल स्त्रोत सूखने के कारण फसले नष्ट हो चुकी हे जिसके कारण पिछले वर्ष की तुलना में आधे से भी कम गेंहूं की पैदावार हुई है। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने से फसले खराब हुई है तथा चमकविहीन हो गई है अत: मुख्यमंत्री के कथनानुसार 3 के बजाये 4 बार निष्पक्ष सर्वे करना उचित होगा तथा खेत को इकाई मानकर सर्वे कराया जाये।
श्री गायकवाड़ ने कहा कि पिछले 3 वर्ष से लंबित फसल बीमा मुआवजा प्रकरणों को निराकरण करके किसानों को इस संकट की घडी में मुआवजा प्रदान किया जाये, आरबीसी 6-4 के नियम भाजपा ने बनाकर किसानों के साथ धोखा किया है जिसके कारण किसान फसल बीमा एवं मुआवजे से वंचित है। गेंहूं पर कांग्रेस के समय से मिलते आ रहे बोनस को दो सौ रूपये दिलाये तथा गेंहू का समर्थन मूल्य दो हजार किया जाये। श्री गायकवाड़ ने कहा कि हमारी न्यायाचित मांगों का शीघ्र निराकरण किया जाये अन्यथा किसानों के हित में संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। आरबीसी 6-4 नियम किसानों के साथ धोखा: गायकवाड़
किसान एवं खेत मजदूर प्रकोष्ठ ने सौंपा ज्ञापन
बैतूल। किसान एवं खेत मजदूर प्रकोष्ठ द्वारा रा’यपाल भोपाल के नाम से कलेक्टर बैतूल ज्ञानेश्वर बी पाटिल को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रमेश गायकवाड़ ने बताया कि जिन किसानों द्वारा जल्दी बुआई की गई थी उन किसानों की फसलें पाला पडऩे से खराब हो चुकी है, जिन किसानों द्वारा देरी से बुआई की गई थी उनकी फसले दिसम्बर जनवरी से जल स्त्रोत सूखने के कारण फसले नष्ट हो चुकी हे जिसके कारण पिछले वर्ष की तुलना में आधे से भी कम गेंहूं की पैदावार हुई है। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने से फसले खराब हुई है तथा चमकविहीन हो गई है अत: मुख्यमंत्री के कथनानुसार 3 के बजाये 4 बार निष्पक्ष सर्वे करना उचित होगा तथा खेत को इकाई मानकर सर्वे कराया जाये। श्री गायकवाड़ ने कहा कि पिछले 3 वर्ष से लंबित फसल बीमा मुआवजा प्रकरणों को निराकरण करके किसानों को इस संकट की घडी में मुआवजा प्रदान किया जाये, आरबीसी 6-4 के नियम भाजपा ने बनाकर किसानों के साथ धोखा किया है जिसके कारण किसान फसल बीमा एवं मुआवजे से वंचित है। गेंहूं पर कांग्रेस के समय से मिलते आ रहे बोनस को दो सौ रूपये दिलाये तथा गेंहू का समर्थन मूल्य दो हजार किया जाये। श्री गायकवाड़ ने कहा कि हमारी न्यायाचित मांगों का शीघ्र निराकरण किया जाये अन्यथा किसानों के हित में संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।