बैतूल। जल है तो कल है इसे व्यर्थ बहाना, प्रदुषित न करना एवं जल के अपव्यय को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी के साथ-साथ नैतिक दायित्व भी है। भविष्य में हमें जल के लिए युद्ध करना होगा, शासन अपने स्तर पर पानी रोको अभियान चला रही है परन्तु सरकार अकेले कुछ नहीं कर सकती है जब तक समाज आगे नहीं आएगा। इसके लिए हमको गांव-गांव में लोगों को जाग्रत करना होगा। बुधवार को किरार मंगल भवन सदर में होली मिलन के कार्यक्रम को युवा समाज सेवी व समाज संगठन मंत्री मदनलाल डढोरे ने लोगों को इस पवित्र कार्य में आगे आने का आव्हान करते हुए शपथ दिलाई।
समाज के दयाल पटेल हारोड़े व मनोज सोलंकी ने लोगों को गुलाल लगाकर, शुभकाना देकर समाज की एकजुटता की बात कही। इस अवसर पर फूलचंद सिमैय्या, रमेश हारोड़े, मदनलाल डढोरे, लखनलाल सोलंकी, कमलेश डढोरे, डॉ बालाराम झाड़े, दयाल पटेल, राजेश झपाटे, सावन डढोरे सहित अनेक सामाजिक बंधु उपस्थित थे
चौहान व नरवरे को दी श्रद्धांजली
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चाचा पोहप सिंह चौहान एवं युवा सक्रिय सदस्य राजेश नरवरे चिचोलीढाना के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजली अर्पित की।