बैतूल। सरस्वती विद्या मंदिर ग्रीन सिटी सेक्टर ए में वार्षिक परीक्षा परिणाम 30 मार्च को घोषित किया गया। सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान भोपाल मप्र द्वारा कक्षा 5वी एवं 8वीं का विभागीय केन्द्रीय मूल्यांकन किया गया जिसमें कक्षा 5वीं की दीपिका गुहारिया 96 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान कीर्ति श्रीवास्तव 95 प्रतिशत व कृतिका साहू 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, कक्षा 8वीं में केन्द्रीय मूल्यांकन में प्रथम स्था वैष्णवी शैन्दे 88 प्रतिशत, द्वितीय श्रेयांश साहू 87 प्रतिशत, तृतीय स्थान सागर उमरे 85 प्रतिशत प्राप्त कर रहे।
कक्षा 7वीं में प्रथम हर्षिता राठौर, द्वितीय अनिकेत मायवाड़, 6वीं में प्रथम विनीत साहू, द्वितीय पलक पवार, कक्षा तीसरी में प्रथम हंशिका श्रीवास्तव, कक्षा दूसरी में प्रथम अमृता, कक्षा पहली में आयूषी पवार रहे। कार्यक्रम में उपस्थित महर्षि अरविंद शिक्षा समिति के अध्यक्ष बालाराम साहू,सचिव चंदुमल थारवानी, समिति संरक्षक कश्मीरी लाल बतरा, प्रधानाचार्य श्रीमती ममता शर्मा ने इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय आये ब”ाों को प्रमाण पत्र वितरित किए।