एकता यूनीयन (सीटू) की महामंत्री सुश्री किशोरी वर्मा हड़ताल में उपस्थित रहेगी। प्रदेश अध्यक्ष सुनीता राजपाल ने बताया कि केन्द्र व रा’य शासन की हठधर्मिता और दोषपूर्ण नीति के चलते आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को नजर अंदाज किया जा रहा है। संघ द्वारा अनेकों बार धरना, ज्ञापन व प्रदर्शन करने के पश्चात भी कोई नतीजा नहीं निकला है। इसलिए संघ ने आज 1 अप्रैल से जिले की समस्त आंगनवाड़ी केन्द्र बंद कर जिला प्रशासन के समक्ष केन्द्र बंद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। जिलाध्यक्ष शकुन बारंगे ने जिले की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं से केन्द्र बंद रखकर हड़ताल में शामिल होने की अपील की है।