बैतूल। मप्र कर्मचारी कांग्रेस मप्र ने शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र खोंगल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर विभिन्न विभागों में कार्यरत 55 हजार दैनिक वेतन भोगी को उ”ातम न्यायालय के निर्णय के परिपेक्ष में नियमित करने के लिए अध्यापक संवर्ग का वेतनमान देकर उन्हें एक मुश्त नियमित करने की मांग रखी। संघ की जिलाध्यक्ष सुश्री शकुंतला शर्मा ने बताया कि शासन के विभिन्न विभागों में दैवेभो 10 से 30 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हैं। इनमें से 60 प्रतिशत अकुशल, 30 प्रतिशत अद्र्धकुशल एवं 10 प्रतिशत कुशल कर्मचारी की श्रेणी में कार्यरत हैं।
इस तीनों श्रेणीयों के दैवेभो को 5,700,5,400 तथा 4,800 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा है। आज भीषण मंहगाई के चलते इस वेतन में जीवन यापन करना संभव नहीं है। उन्होने कहा कि यदि शासन द्वारा अकुशल एवं अद्र्धकुशल दैवेभो कर्मचारियों को 4400-7440, कुशल दैवेभो को 5200-20200 का वेतनमान तथा मंहगाई भत्ता दिया जाएगा तो शासन पर प्रति वर्ष सिर्फ 56 करोड़ रूपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। जिससे प्रदेश में कार्यरत दैवेभो कर्मचारियों को नियमित वेतनमान का लाभ मिलने से उ”ातम न्यायालय के निर्णय का पालन भी होगा तथा सभी दैवेभो एक मुश्त नियमित हो जाएगें।